पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की मनायी गयी जयंती

अदम्य इच्छाशक्ति और अटूट संकल्प के प्रतीक पर्वत पुरुष (माउंटेन मैन) दशरथ मांझी की जयंती केशोपुर पंचायत अंतर्गत आंबेडकर शिक्षण संस्थान की ओर से गुरुवार को मनायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:02 PM

झाझा. अदम्य इच्छाशक्ति और अटूट संकल्प के प्रतीक पर्वत पुरुष (माउंटेन मैन) दशरथ मांझी की जयंती केशोपुर पंचायत अंतर्गत आंबेडकर शिक्षण संस्थान की ओर से गुरुवार को मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने दशरथ मांझी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन यादव ने की, जबकि मंच संचालन अरविंद कुमार ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में मदन यादव ने कहा कि दशरथ मांझी ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से यह सिद्ध कर दिया कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मांझी का जीवन संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है. जयंती समारोह के अवसर पर आंबेडकर शिक्षण संस्थान की ओर से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल सहित पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना संस्थान का प्रमुख लक्ष्य है. कार्यक्रम में जाप के पूर्व महासचिव विनय यादव, गणेश रजक, सुबोध यादव, जनार्दन मंडल, पंकज पासवान, राजेश पासवान, सन्नी हरि, जीतेंद्र यादव, बिहारी मांझी, मुद्रिका मांझी, जीतेंद्र मांझी, बबलू पासवान, सुकर मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं संस्थान से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है