व्यवसायियों ने चुनाव की जिम्मेदारी मार्गदर्शक मंडल को सौंपी

मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जमुई के व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से मार्गदर्शक मंडल को चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 3, 2025 9:22 PM

जमुई. मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में जमुई के व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से मार्गदर्शक मंडल को चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी. व्यवसायियों ने कहा कि उन्हें मंडल पर पूरा भरोसा है और वह निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्गदर्शक मंडल के प्रकाश कुमार भगत ने की, जबकि मंच संचालन मोहन प्रसाद राव ने किया. बैठक में पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, महेश केसरी, सूर्य देव केसरी, अमर कुमार भगत, पूर्व सचिव ब्रजेश कुमार बरनवाल समेत सौ से अधिक व्यवसायी उपस्थित रहे. उपस्थित सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में मार्गदर्शक मंडल के निर्णय का समर्थन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है