शहर में भटक रहा जहानाबाद का बालक बरामद, पुलिस को बताया- उसे अपहरण कर लाया गया

जिला मुख्यालय के कृष्णपट्टी जाने वाली सड़क से पुलिस ने बुधवार शाम एक बालक को बरामद किया है.

By AMIT KUMAR SINH | August 27, 2025 9:42 PM

जमुई. जिला मुख्यालय के कृष्णपट्टी जाने वाली सड़क से पुलिस ने बुधवार शाम एक बालक को बरामद किया है. बुधवार शाम स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी की एक किशोर वहां भटक रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को अपने साथ ले गयी. बालक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम समीर कुमार है और वह जहानाबाद के मखदुमपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि तीन दिन पहले मखदुमपुर से ही उसका अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद कुछ लोग उसे जमुई लेकर आये. तीन दिनों तक उसे एक घर में बंद करके रखा गया. आज मौका मिलते ही वह वहां से भाग निकला. हालांकि कुछ लोग बच्चों की बात को कहानी के रूप में भी देख रहे हैं. समीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से खेलने के लिए ग्राउंड की तरफ जा रहा था, तभी उसने वहां कुछ लोगों को हथियार के साथ देख लिया. इसके बाद वह लोग उसे वहां से उठाकर जमुई ले आये. बहरहाल पुलिस समीर को अपने साथ थाना ले गयी है और विस्तृत जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है