तालाब से राजमिस्त्री का शव बरामद
थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के बघमादमगी गांव स्थित तालाब से बुधवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया.
सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के बघमादमगी गांव स्थित तालाब से बुधवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. शव की पहचान उसी गांव के राजमिस्त्री रितु पंडित (50) के रूप में हुई. रितु पंडित सोमवार की शाम से लापता थे. उनकी दूसरी पत्नी रीता देवी ने मंगलवार को सोनो थाना में उनके लापता होने की जानकारी भी दी थी. शव को लेकर सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई मनकेश्वर सिंह, एसआइ अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाल कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्र कर जांच की. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. घटना के संदर्भ में बताया गया कि रितु पंडित सोमवार की शाम शौच के लिए तालाब की ओर घर से निकले थे. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर घर के लोग उन्हें खोजने निकले. सोमवार रात व मंगलवार की सुबह तक खोजबीन में उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो मंगलवार को उनकी दूसरी पत्नी रीता देवी ने थाने में पति के लापता होने की लिखित सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस भी परिवार सदस्यों व ग्रामीण के साथ रितु के खोजबीन में जुट गयी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में उनका शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, तालाब में शव मिलने की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. गांव के ही व्यक्ति के शव मिलने पर लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिवार में पहली पत्नी गौरी देवी व दूसरी पत्नी रीता देवी सहित छह बच्चे हैं. दोनों पत्नियों और परिवार सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पत्नी के द्वारा गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. अब जबकि शव बरामद हुआ है तब हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है कि पानी में डूबने से मौत हुई या हत्या की गई है. एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का बहुत कुछ खुलासा होगा. कोट: प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाये गये हैं. पुलिस जांच में जुट गयी है. परिजन के आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
