मवेशी चराने गये बुजुर्ग का शव नकटी डैम से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
मवेशी चराने गये एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने नकटी डैम से मंगलवार सुबह बरामद किया गया.
झाझा . मवेशी चराने गये एक बुजुर्ग का शव पुलिस ने नकटी डैम से मंगलवार सुबह बरामद किया गया. बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने डैम में एक शव को डैम में उपलाता हुआ देखा. हो हल्ला होने पर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुटे और शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान भेलविंदा गांव निवासी 54 वर्षीय बालकिशुन यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बालकिशुन सोमवार को ही मवेशी चराने के लिए घर से निकले. देर शाम सभी मवेशी खुद घर चला आया, लेकिन बालकिशन घर नहीं लोटा. घर के लोग मवेशी को बांधकर बालकिशन की खोजबिन करने के लिए निकले. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह शव मिलने की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ नकटी डैम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक तैरना नहीं जानते थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गये होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
