एसडीआरएफ टीम ने चेक डैम में डूबे युवक का निकाला शव

चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालीलेबार पंचायत के मकरकेन गांव के समीप जोरिया पर बने चेक डैम के गहरे पानी में बीते गुरुवार को डूबे युवक धर्मेंद्र मांझी का शव 24 घंटे बाद शुक्रवार को निकाला गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 7, 2025 10:13 PM

सोनो . चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालीलेबार पंचायत के मकरकेन गांव के समीप जोरिया पर बने चेक डैम के गहरे पानी में बीते गुरुवार को डूबे युवक धर्मेंद्र मांझी का शव 24 घंटे बाद शुक्रवार को निकाला गया. भागलपुर से आयी एनडीआरएफ की टीम ने अपने गोताखोर की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी के नीचे कीचड़ में फंसे शव को बाहर निकाला. धर्मेंद्र का शव निकलते ही कोहराम मच गया. उसकी पत्नी और घर वालों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. शव निकालने की कार्रवाई और शव निकलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. चरकापत्थर पुलिस भी अभियान के दौरान मौजूद थी. शव निकलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. बताते चलें कि बीते गुरुवार की दोपहर मकरकेन मांझी टोला निवासी खीरू मांझी के पुत्र धर्मेंद्र मांझी अपने अन्य तीन साथियों के साथ उक्त चेक डैम के में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. डूबते देख उसके एक साथी ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी डूबने लगा जिसे किसी तरह बचा लिया गया परंतु धर्मेंद्र को बचाया नहीं जा सका. डूबने के बाद उसका शरीर पानी के ऊपर आया ही नहीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराकों से शव निकलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन तैराक शव को नहीं खोज पाए. अंततः थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सोनो सीओ से एसडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की जिसके बाद शुक्रवार की सुबह भागलपुर से पहुंचे एसडीआरएफ की पूरी टीम अपने गोताखोर के साथ अभियान में लग गए और धर्मेंद्र का शव पानी की तलहटी से खोज निकाला. मौके पर मौजूद जिप सदस्य प्रतिनिधि मो सिबगतुल्लाह ने बताया कि इससे पूर्व भी इस चेक डैम में आधा दर्जन लोग डूब चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है