गुरुमुखी एक्सप्रेस से युवक का शव बरामद, छानबीन में जुटी रेल पुलिस

झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन गुरुमुखी एक्सप्रेस के एम-1 बोगी से रविवार को एक युवक का शव रेल पुलिस ने बरामद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 17, 2025 9:06 PM

झाझा. झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन गुरुमुखी एक्सप्रेस के एम-1 बोगी से रविवार को एक युवक का शव रेल पुलिस ने बरामद किया. रेलवे यात्री के पास से मिले कागजात के आधार पर शव की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कैथिल गांव निवासी संजय कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है. रेल पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के भाई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि भाई अपनी पत्नी के साथ पटना में रहता था और छुट्टियों में परिवार से मिलने आ रहा था. परिजनों के अनुसार संजय हिमाचल प्रदेश की एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था और छुट्टी पर पटना लौट रहा था. रेल थानाध्यक्ष बृन्द कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. यात्रा के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है