प्रधानमंत्री के खिलाफ की गयी टिप्पणी को भाजपा ने बताया अशोभनीय, की निंदा

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को जिला भाजपा इकाई ने अशोभनीय बताते हुए इसकी निंदा की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:28 PM

जमुई. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को जिला भाजपा इकाई ने अशोभनीय बताते हुए इसकी निंदा की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरा के क्रम में गुरुवार को दरभंगा के मंच से नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणीग्की गयी है, वह काफी निंदनीय, अशोभनीय है. जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी मां को कांग्रेस नेता राहुल व राजद नेता तेजस्वी यादव के मंच से गाली-गलौच की गयी, वह निम्नस्तर व घठिया राजनीति सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद की ओर से संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की मां को न सिर्फ अपमानित किया गया बल्कि देश के एक सौ चालीस करोड जनता को अपमानित किया है. इससे स्पष्ट होता है कि ऐसी निम्न सोच का व्यक्ति भी कैसे देश में शासन करना चाहता है. उन्होंने कहा कि इसका माकुल जबाव समय पर बिहार की जनता देगी. इस तरह की घटना का भाजपा जिला इकाई घोर निंदा करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है