स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा थे हीरा जी : डॉ. कंचन गुप्ता

जिले के केकेएम कॉलेज परिसर में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक व शिक्षाविद् कुमार कालिका प्रसाद सिंह उर्फ हीरा जी की 130वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 4, 2025 9:35 PM

जमुई . जिले के केकेएम कॉलेज परिसर में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक व शिक्षाविद् कुमार कालिका प्रसाद सिंह उर्फ हीरा जी की 130वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ (प्रो) कंचन गुप्ता ने की. इस दौरान सर्वप्रथम कॉलेज परिवार के सदस्यों, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व कर्मियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके उपरांत स्नातक छात्रा व लोक गायिका मधु भारती ने हीरा जी की जीवनी पर आधारित भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दी. प्राचार्य डॉ कंचन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हीरा जी मानवता के पुजारी, स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी सपूत और शिक्षा के सच्चे सेवक थे. उनका जीवन और संघर्ष आज भी हमें प्रेरणा देता है. उन्होंने महज 25 वर्ष की उम्र में असहयोग आंदोलन में भाग लेकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. उनका मानना था कि जब तक जनता शिक्षित और जागरूक नहीं होगी, तब तक स्वतंत्रता अधूरी है. इसी सोच ने उन्हें एक शिक्षा प्रेमी और समाज सुधारक के रूप में प्रतिष्ठित किया. उन्होंने कहा कि केकेएम कॉलेज की स्थापना हीरा जी के सपनों को साकार करने के लिए की गयी थी, और आज यह संस्थान उनके विचारों का जीवंत प्रतीक बना हुआ है. उन्होंने कॉलेज के पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने का संकल्प भी लिया. डॉ गौरी शंकर पासवान, डॉ अमोद कुमार सिंह (अमोध प्रबोधि) ने भी हीरा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हें जमुई के गांधी, बिहार का गौरव और भारत की आत्मा बताया. सेवानिवृत्त कर्मचारी विष्णुदेव सिंह ने भी हीरा जी की जीवन यात्रा को विस्तार से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो कैलाश पंडित ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत कुमार भारती ने किया. कार्यक्रम में राजकीय महिला डिग्री महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय नारायण घोष, प्रो रणविजय सिंह, डॉ दीपक कुमार, डॉ डीके गोयल, रवीश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक कृपाल सिंह, रामचरितमानस सुशील कुमार, सहित दर्जनों शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है