बाइक सवार ने युवक के साथ की मारपीट
शनिवार की रात्रि को रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के समीप एक युवक पर बाइक सवार ने हमला कर घायल कर दिया.
झाझा. बीते शनिवार की रात्रि को रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के समीप एक युवक पर बाइक सवार ने हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान सिकरडीह गांव निवासी युवराज यादव के रूप में हुई है. युवराज ने बताया कि वह पैदल चल रहा था. तभी सामने से आ रही एक बाइक अचानक उसकी ओर बढ़ी. युवराज ने बाइक चालक को सही दिशा में चलाने की बात कही. जिससे चालक नाराज़ हो गया. इसके बाद उसने युवराज के साथ मारपीट की और लोहे के रॉड से हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल युवक ने थाना में भी घटना की जानकारी देने की बात बताया. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
