बिजली पोल से टकरायी बाइक, पत्नी समेत दारोगा घायल

शहर स्थित केकेएम कॉलेज के समीप बुधवार को मवेशी को बचाने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पर बिजली के पोल से जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जबकि उसकी नातिन बाल बाल बच गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, जमुई शहर स्थित केकेएम कॉलेज के समीप बुधवार को मवेशी को बचाने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पर बिजली के पोल से जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गये जबकि उसकी नातिन बाल बाल बच गये. घायल की पहचान सदानंद कुमार तथा उनकी पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घायल सदानंद कुमार मलयपुर थाना में दरोगा के पद पर पदस्थापित है और महिसौड़ी मोहल्ला में किराये के मकान पर रहता है. बुधवार को सदानंद कुमार अपनी पत्नी और नातिन के साथ बाइक पर सवार होकर दूध लाने केकेएम कॉलेज के समीप स्थित खटाल जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ गया जिसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकरायी. जिससे पति-पत्नी घायल हो गये, जबकि नातिन बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है