जिले में 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा एड्स जागरूकता अभियान
सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी.
जमुई. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद की अध्यक्षता में एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. बैठक में बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 12 अक्टूबर तक जिले में एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 200 गांव तथा स्कूल एवं कॉलेज के दस हजार छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सभी जागरूकता कार्यक्रम का रिपोर्ट आईसीडीआईएस के अखौरी मनीत कुमार को सौपें. अखौरी मनीत कुमार द्वारा सभी रिपोर्ट को प्रत्येक शनिवार को राज्य स्तरीय विभाग को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में रकुल देव ठाकुर, आईडीएसपी शमीम अख्तर, डब्ल्यूएचओ के गोविंद कुमार, यूनीसेफ के अभिमन्यु कुमार, जिविका से अखिलेश कुमार तथा टीबी विभाग से राकेश कुमार, बब्लू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
