डालसा की पैनल अधिवक्ता ने कार्यशाला में लिया भाग

व्यवहार न्यायालय की अधिवक्ता, डालसा की पैनल अधिवक्ता तथा भाजपा नेत्री साधना सिंह ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण पाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:35 PM

जमुई. व्यवहार न्यायालय की अधिवक्ता, डालसा की पैनल अधिवक्ता तथा भाजपा नेत्री साधना सिंह ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण पाया. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के निवारण प्रतिषेध प्रतितोष के उद्देश्य को लेकर किया गया था. जिसमें पैनल अधिवक्ता ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर महिलाओं को न्याय दिलाना उनको सशक्त करना महिलाओं के हित के लिए आवश्यक है और हम लोग इसमें जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है