एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

एडीआरएम राजीव कुमार (इंफ्रास्ट्रक्चर) रविवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम, क्रू कार्यालय के अलावा रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर का निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:51 PM

झाझा . एडीआरएम राजीव कुमार (इंफ्रास्ट्रक्चर) रविवार को झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम, क्रू कार्यालय के अलावा रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे कर्मचारी व उनके आश्रितों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी में रह रहे कर्मियों की संख्या, बिजली, शुद्ध पेयजल, सड़क, गली-नाली समस्याओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि सभी तरह की समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र किया जायेगा. रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचनशेड, रनिंग रूम में रह रहे पायलट, सह पायलट से भी उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को किचन के अलावा अन्य कमरों की साफ-सफाई के बारे में दिशा-निर्देश दिया. एडीआरएम श्री कुमार ने कहा कि हमलोग समय-समय पर अपने रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं उसके समस्याओं का निराकरण करने को लेकर निरीक्षण करते रहे हैं. उसी के आलोक में आज भी निरीक्षण किया गया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में दानापुर, किऊल एवं झाझा के रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है