पेड़ से टकराया टेंपो, नौ घायल

जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंड गांव के समीप पास मंगलवार को तेज रफ्तार यात्रियों से भरे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 21, 2025 9:34 PM

जमुई . जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंड गांव के समीप पास मंगलवार को तेज रफ्तार यात्रियों से भरे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक दर्जन लोगों में से नौ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह मोहल्ला निवासी बच्चन शर्मा और उनकी पत्नी आशा देवी, चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गढ़ टांड़ गांव निवासी शेखर मंडल की पत्नी सुदामा देवी, प्रकाश मंडल, मनोहर मंडल, नेहा कुमारी, अंकित कुमार, मंजू देवी और गुंजा देवी शामिल है. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर सभी लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह गये थे. स्नान करने के बाद हाथीदह से अपने घर लौट रहे थे. फिलहाल घायलों में दो महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है