छठ पूजा से पहले 10 हजार शिक्षकों को मिला अक्तूबर माह का वेतन

जिले में लगातार दूसरी बार सभी शिक्षकों को पर्व त्योहार से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित हुआ है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 8:58 PM

गिद्धौर . जिले में लगातार दूसरी बार सभी शिक्षकों को पर्व त्योहार से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित हुआ है, महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए वित्त विभाग द्वारा 21 अक्तूबर को निर्गत आदेश के त्वरित अनुपालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी दया शंकर के सार्थक प्रयासों से जिले के लगभग 10 हजार शिक्षकों को 48 घंटे के भीतर अक्टूबर माह का वेतन भुगतान कर दिया गया. छठ पूजा से पहले वेतन जारी होने से शिक्षकों में हर्ष है. शुक्रवार को बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के निर्देशों का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अनुपालन किए जाने के कारण ही छठ पूजा से पहले शिक्षकों को समय पर वेतन प्राप्त हो सका है. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, लेखापालों तथा संबंधित कर्मियों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए इसे मानवता से परिपूर्ण एवं प्रशंसनीय कार्य बताया. उन्होंने साथ ही डीईओ एवं डीपीओ से आग्रह किया कि विशिष्ट शिक्षकों के जनवरी से सितंबर माह तक के वेतन संरक्षण के आधार पर बकाया एरियर का भुगतान भी शीघ्र सुनिश्चित कराया जाए. विदित हो कि विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण के साथ अक्तूबर माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है