फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही थी शिक्षिका, गिरफ्तार

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही एक शिक्षिका को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 4, 2025 9:12 PM

जमुई . फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही एक शिक्षिका को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षिका के खिलाफ निगरानी की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिक्षिका की पहचान सीमा कुमारी के रूप में की गयी है. शिक्षिका सीमा कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवकाडीह में पंचायत शिक्षिका के रूप में पदस्थापित थी. उक्त शिक्षिका के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव ने बीते तीन नवंबर को खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताते चलें कि शिक्षिका सीमा कुमारी, पति राजीव रंजन भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाली है. जब सीमा कुमारी के फोल्डर की जांच की गयी तो पाया गया कि इनका नियोजन वर्ष 2010 में किया गया था. पंचायत शिक्षक के रूप में उनकी बहाली की गयी थी. जांच में यह पाया गया कि उनके द्वारा प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग एग्जामिनेशन के अंक पत्र में जो रोल नंबर और रोल कोड दिया गया है, वह उनके नाम से दर्ज नहीं है. बल्कि यह रोल नंबर एवं रोल कोड किस्मती कुमारी के नाम से परिषद के अभिलेख में दर्ज हैं. इसके बाद उक्त शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी कराई गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है