नामांकन में उमड़े समर्थक, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
शुक्रवार को जिले के सभी चार विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया. जिसे लेकर समर्थकों की भी भारी भीड़ जमा हो गई.
जमुई. शुक्रवार को जिले के सभी चार विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया. जिसे लेकर समर्थकों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. कचहरी चौक पर सभी दलों के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे रहे, जिन्होंने खूब नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस को भी भीड़ नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई अलग-अलग मार्ग से वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया था. जमुई शहर स्थित महाराजगंज में किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही थी. समाहरणालय जाने वाले रास्ते पर पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी. जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा अर्धसैनिक बलों के जवान को लगाया गया था. अनुमंडल कार्यालय तथा समाहरणालय जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग की गई थी. नामांकन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. नामांकन के पांचवें दिन जिले में चुनावी पारा काफी चढ़ता नजर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
