विद्यार्थियों ने जाना मतदान का महत्व, शिक्षा विभाग जमुई ने कराया क्विज

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को केंद्र में रखते हुए स्वीप कोषांग, जमुई के निर्देश पर शिक्षा विभाग, जमुई द्वारा जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 14, 2025 6:30 PM

-विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप कोषांग की पहल, सभी प्रखंडों के विद्यालयों में हुआ कार्यक्रम

जमुई. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को केंद्र में रखते हुए स्वीप कोषांग, जमुई के निर्देश पर शिक्षा विभाग, जमुई द्वारा जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भविष्य के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

लोकतंत्र की शक्ति व मतदान की अहमियत पर सवाल

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया, मतदान की शक्ति और लोकतंत्र में भागीदारी से जुड़े सवाल पूछे गये. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था. यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों के उच्च विद्यालयों में एक साथ संपन्न हुआ.

विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिये और मतदान से संबंधित नारे भी लगाए. शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ बढ़ती है और वे भविष्य में सजग मतदाता के रूप में अपनी भूमिका निभा सकेंगे.

स्वीप कोषांग की सराहनीय पहल

डीईओ ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे ताकि युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का भाव निरंतर विकसित हो. उन्होंने कहा कि हर वोट की कीमत है, और हर विद्यार्थी को इस जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है