घर-घर जाकर पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दे रहीं जीविका दीदियां

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसे लेकर बुधवार को जमुई जिले के कई संकुल संघों में विशेष बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:17 PM

जमुई . मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसे लेकर बुधवार को जमुई जिले के कई संकुल संघों में विशेष बैठक की गयी. इसमें दीदियों ने मतदान को लेकर शपथ ली और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक-से- अधिक मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि इस दौरान सदर प्रखंड के चौडीहा पंचायत अंतर्गत शिवम व हरियाली जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्यों ने बैठक के उपरांत मतदाता शपथ ली और हाथों में मेहंदी लगाकर पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया. इसी प्रकार खैरा प्रखंड के विकास जीविका महिला ग्राम संगठन, मां सरस्वती ग्राम संगठन व गंगा ग्राम संगठन में भी मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियां घर-घर जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील कर रही हैं. परदेश से लौटे लोगों को भी 11 नवंबर को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिले के विभिन्न स्थानों पर रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, प्रभात फेरी, रैली और कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जीविका दीदियों की पहल से पूरे जिले में चुनावी उत्साह और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का वातावरण बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है