महादलित टोलों में चला विशेष मतदाता जागरूकता अभियान

विकास मित्रों ने घर-घर जाकर किया संपर्क

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 25, 2025 10:59 PM

जमुई. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता का अभियान लगातार जारी है. शनिवार को स्वीप कोषांग जमुई के निर्देश पर जिले के महादलित टोलों में विकास मित्रों और टोला सेवकों ने विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान महादलित परिवारों के मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया. गिद्धौर प्रखंड के पहाड़पुर पासवान टोला, मोरा मांझी टोला और पूर्वी गूगलडीह महादलित टोला में लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. इसी प्रकार सिकंदरा प्रखंड के खारडीह, सबल बीघा और मुबारकपुर मुसहरी टोला में भी विकास मित्रों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं, झाझा प्रखंड के धमना पंचायत के महादलित टोला, बैजल और रजला टोला में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा और आड़ा पंचायत के महादलित टोलों में तथा सदर प्रखंड के मंझवे, अमरथ, गरसंडा और अघरा बरुअट्टा पंचायतों में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. बरहट प्रखंड के बरहट और पारो पंचायतों तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर, मढ़ैया और ककनचोर पंचायतों के महादलित टोलों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ. स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है