एसपी ने फैसिलिटेशन सेंटर पर किया मतदान

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र शुक्रवार को एसपी विश्वजीत दयाल ने प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर मतदान किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 6:44 PM

प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित केंद्र से डाला वोट, कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र शुक्रवार को एसपी विश्वजीत दयाल ने प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. निर्वाचन कार्यालय द्वारा ऐसे कर्मियों के लिए फैसिलिटेशन सेंटर की व्यवस्था की गयी है, जो जिले में पदस्थापित हैं, लेकिन मतदाता किसी अन्य जिले के हैं, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग समय से कर सकें. वहीं जिले के ही निवासी और यहीं कार्यरत कर्मियों के लिए सोनपे स्थित प्रशिक्षण केंद्र व गिद्धौर प्रशिक्षण केंद्र में फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं, जहां वे निर्धारित तिथि के अनुसार मतदान कर सकते हैं. एसपी श्री दयाल ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और हर पात्र मतदाता को इसे गर्व के साथ निभाना चाहिए. उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है