हथियार व कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 15, 2025 9:31 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार के साथ कई कारतूस भी बरामद किये हैं. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दौलतपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान दौलतपुर निवासी पवन मंडल पिता सुरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार पवन मंडल के घर की जब तलाशी ली गयी तब उसके घर से एक देसी पिस्तौल, 29 कारतूस के साथ चोरी के बाइक के एक-दो पहिया भी बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार पवन मंडल पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला करने जैसे गंभीर मामलों में जेल भी जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार पवन मंडल हथियार की तस्करी करता था. वह इसकी खरीद फरोख्त में शामिल था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल था या नहीं. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक भिखारी ठाकुर, पीटीसी मनोज कुमार, किशन कन्हैया तथा जिला आसूचना इकाई की टीम एवं पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने कहा कि अभी जमुई जिले में विधानसभा चुनाव है और इसे देखते हुए लगातार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कई गंभीर अपराध के मामलों में नामजद और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है