जीविका दीदी ने विकास योजनाओं पर की चर्चा
प्रखंड के सेवा पंचायत सरकार भावना में पंचायत के मुखिया रामाशीष साह की देखरेख में जीविका दीदियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी.
गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत सरकार भावना में पंचायत के मुखिया रामाशीष साह की देखरेख में जीविका दीदियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सोलर लाइट, कुएं, पीसीसी सड़क,नाला निर्माण जैसी विभिन्न योजनाओं से जुड़ी विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं बैठक के दौरान जीविका दीदियों ने सभी संचालित योजनाओं पर असंतोष जाहिर की. जीविका दीदियों ने कहा कि कई योजनाएं समय सीमा पर पूरी नहीं की गयी. वहीं मुखिया रामाशीष साह ने जीविका दीदियों को संचालित योजनाओं को आश्वासन पारदर्शी तरीके से संचालित कराने का जीविका दीदियों को भरोसा दिलाया. साथ ही छूटी हुई योजनाओं को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. परिवार विकास संस्था के सचिव भावानंद ने मुखिया से योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया साथ ही हर माह में समीक्षा बैठक का प्रस्ताव रखने की बात कही. बैठक में प्रदूषण राय, सचिव मनोज कुमार, राखी देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, रूपम भारती रिकी देवी सहित कई जीविका दीदी बैठक में मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
