ट्रक व बाइक की टक्कर में बहन की मौत, भाई घायल
जमुई-खैरा मुख्य मार्ग स्थित सिंगारपुर-नवडीहा गांव के बीच गुरुवार की देर शाम ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमुई . जमुई-खैरा मुख्य मार्ग स्थित सिंगारपुर-नवडीहा गांव के बीच गुरुवार की देर शाम ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मृतक महिला के परिजन को दी गयी. मृतक महिला गिरिडीह जिले के जमुआ निवासी संतोष सिंह की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी थी. जबकि घायल खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी सौरव कुमार है. परिजन ने बताया कि ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले अपने मायका सगदाहा गांव आयी थी. गुरुवार को अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जमुई बाजार आयी थी. जमुई से घर लौटने के दौरान सिंगारपुर और नवडीहा गांव के समीप पहुंची थी कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुये फरार हो गया. जिससे ज्योती कुमारी मौत मौके पर ही हो गया. जबकि भाई सौरव कुमार बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि मृतक महिला को एक दो साल और एक आठ माह का बेटा है. ज्योति की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया था. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
