सिमुलतला स्टेशन को जल्द मिलेगा नया भवन व एस्केलेटर

अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने गुरुवार को नवनियुक्त आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव दलबल के साथ सिमुलतला स्टेशन पहुंचीं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:20 PM

सिमुलतला. अमृत भारत योजना अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने गुरुवार को नवनियुक्त आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव दलबल के साथ सिमुलतला स्टेशन पहुंचीं. सुबह 9:41 बजे उनका सैलून अप प्लेटफार्म पर रुका और 9:59 बजे प्रस्थान कर गया. महज 18 मिनट के संक्षिप्त निरीक्षण में उन्होंने नए भवन और सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को नए भवन के सामने यात्रियों की सुविधा हेतु शेड निर्माण का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद मीडिया से सीधे तौर पर रूबरू नहीं हुईं, लेकिन पत्रकारों के आग्रह पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) मलकाराज ने जानकारी दी कि डेढ़ महीने के भीतर नया भवन और स्वचालित सीढ़ी यात्रियों को उपलब्ध होगी. वहीं, पत्रकारों ने चकाई–सिमुलतला मुख्य मार्ग पर बने 36 नंबर गेट बंद कर सबवे निर्माण, नाला की कमी से स्टेशन का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए पर बहने तथा उससे बाजार मार्ग व घर-दुकानों को हो रही क्षति की समस्या उठायी. इस पर डीसीएम ने कहा कि एक टीम भेजकर धरातलीय जांच कर समाधान किया जायेगा. इस दौरान ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम के संचालक ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को मांग पत्र सौंपते हुए कई ट्रेनों जैसे बाबाधाम एक्स, बैधनाथधाम एक्स, हिमगिरि एक्स, मिथिलांचल एक्स, जयनगर-हावड़ा एक्स, हावड़ा-अमृतसर मेल, जनशताब्दी एक्स, कुंभ एक्स, आनंद विहार हमसफर, अनन्या एक्स, साउथ बिहार एक्स, विभूति एक्स आदि के ठहराव की मांग की. निरीक्षण के मौके पर सीनियर डीओएम, सीनियर डीईएन (कोडिनेशन), सीनियर डीईएन टू, सीनियर डीएससी, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर गौतम प्रसाद सहित दर्जनों वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है