सिकंदरा सीट गयी हम के खाते में, महागठबंधन में संशय बरकरार

एनडीए में लंबे समय से चल रही सीट शेयरिंग की खींचतान का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 14, 2025 6:19 PM

सिकंदरा. एनडीए में लंबे समय से चल रही सीट शेयरिंग की खींचतान का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है. रविवार की देर शाम सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि सिकंदरा विधानसभा सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के खाते में जायेगी. इसके साथ ही एक बार फिर से निवर्तमान विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी सिकंदरा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे. बीते कुछ दिनों से सिकंदरा सीट को लेकर हम और लोजपा (आर) के बीच रस्साकशी चल रही थी. कुछ दिनों पूर्व सांसद अरुण भारती ने सिकंदरा सीट पर अपना दावा ठोंका था और इसे लोजपा आर के खाते में शामिल करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. स्थानीय स्तर से लेकर पटना तक लोजपा (आर) की सक्रियता से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद एनडीए नेतृत्व इस सीट को हम से छीनकर लोजपा (आर) को दे सकता है. जैसे ही सिकंदरा सीट हम के खाते में जाने की घोषणा हुई, क्षेत्र में विधायक प्रफुल्ल मांझी के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. सोमवार को जब विधायक प्रफुल्ल मांझी सिकंदरा पहुंचे, तो समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. सिकंदरा सीट हम के खाते में जाने की घोषणा के बाद एनडीए में बगावत की संभावना भी जताई जा रही है. इधर, महागठबंधन के खेमे में अभी तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है. कांग्रेस और राजद दोनों ही दल सिकंदरा सीट अपने-अपने खाते में आने का दावा कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है