Sikandra Assembly News 2025 : ग्रामीणों को मतदान अवश्य करें का दिया संदेश

Sikandra Assembly News 2025 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग जमुई के तहत रविवार को अलीगंज प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:13 PM

Sikandra Assembly News 2025 : जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग जमुई के तहत रविवार को अलीगंज प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत अलीगंज, इस्लामनगर, दरखा, मिर्जागंज, कैथा, सहोडा, कोड़वरिया, आढ़ा सहित कई अनुसूचित जाति टोलों में विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व और अधिकार के बारे में जानकारी दी. लोगों को “मतदान अवश्य करें” का संदेश दिया गया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर जोर दिया गया. ग्रामीणों को मतदान समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक की जानकारी दी गई. साथ ही मतदाताओं से मतदान केंद्र तक पहुंचने में आने वाली संभावित समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की गई ताकि उन्हें समाधान प्रदान किया जा सके. कार्यक्रम में महादलित समुदाय की महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मतदान के दिन शत-प्रतिशत भागीदारी का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है