Sikandra Assembly News 2025 : ग्रामीणों ने शत प्रतिशत वोट करने का लिया संकल्प
Sikandra Assembly News 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को सिकंदरा प्रखंड के क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलाें में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Sikandra Assembly News 2025 : जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को सिकंदरा प्रखंड के क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलाें में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पोहे, कुमार, सबलबीघा, खरडीह, भुल्लो, इटासागर, मथुरापुर सहित कई टोला में विकास मित्र एवं शिक्षा सेवकों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व व अधिकार की जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और प्रत्येक नागरिक को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान का समय की जानकारी दी गयी. महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान”का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाता है आपका वोट, आपका अधिकार, आपका भविष्य संदेश के साथ सभी को मतदान दिवस पर बूथ तक पहुंचने की अपील की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
