गादी सिमरिया में छह फीट लंबा अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप

प्रखंड क्षेत्र के गादी सिमरिया गांव में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बजरंगबली मंदिर के पास करीब छह फीट लंबा अजगर दिखाई दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 30, 2025 9:40 PM

चकाई . प्रखंड क्षेत्र के गादी सिमरिया गांव में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बजरंगबली मंदिर के पास करीब छह फीट लंबा अजगर दिखाई दी. अचानक इतने बड़े सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी पूर्वक अजगर को पकड़ने का अभियान शुरू किया. टीम ने कुछ ही देर में अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में लेकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. बाद में उसे बेहरा जंगल में छोड़ दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. अजगर को सुरक्षित पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण अजगर जंगली क्षेत्र से निकल कर इधर आ गया. ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि समय पर पहुंचने से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. विभाग की सक्रियता और ग्रामीणों की सतर्कता से गांव में संभावित बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है