आज से 23 नवंबर के बीच कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

आसनसोल रेलवे मंडल के दुर्गापुर-वर्धमान रेलवे ट्रैक के बीच तीन नवंबर से 23 नवंबर तक प्री नाॅन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:08 PM

झाझा . आसनसोल रेलवे मंडल के दुर्गापुर-वर्धमान रेलवे ट्रैक के बीच तीन नवंबर से 23 नवंबर तक प्री नाॅन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनें अपने डायवर्टेड रूट से चलेंगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के अत्याधुनिकीकरण कार्य को लेकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि हावड़ा-पटना मुख्य रेलवे खंड के कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जिसमें कोलकाता -नंगलडैम गुरमुखी एक्सप्रेस 20 नवंबर जबकि नागालैंम- कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस 22 नवंबर, हावड़ा- प्रयागराज रामबाग बिभूति एक्सप्रेस 19, 20, 21 और 22 नवंबर जबकि प्रयागराज रामबाग -हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस 20, 21, 22, 23 नवंबर, कोलकाता-आरा एक्सप्रेस 22 नवंबर जबकि आरा- कोलकाता एक्सप्रेस 21 नवंबर, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 23 नवंबर जबकि रक्सौल -हावड़ा एक्सप्रेस 22 नवंबर, कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस 20 नवंबर जबकि दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस 19 नवंबर, हावड़ा- दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 नवंबर जबकि दरभंगा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 नवंबर रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस अपने नियत रूट छोड़कर खाना, रामपुरहाट, दुमका, जसीडीह होकर 2, 3, 13, 14, 19, 20, 21, 22 नवंबर को चलेगी. जबकि मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस 20, 21, 22, 23 नवंबर को जसीडीह, दुमका, रामपुरहाट, खाना होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है