942 परीक्षार्थियों ने सेमेस्टर थ्री की परीक्षा दी

प्रखंड स्थित फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय चकाई में मंगलवार को सेमेस्टर थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गईं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 8, 2025 9:23 PM

चकाई. प्रखंड स्थित फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय चकाई में मंगलवार को सेमेस्टर थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गईं. जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि अंतिम दिन परीक्षा एक पाली में ली गई. जिसमें कुल 953 परीक्षार्थियों में सें 942 परीक्षार्थियों नें परीक्षा में भाग लिया जबकि 11 अनुपस्थित रहें. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई. परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, शरदेंदु शेखर, रामनारायण यादव, प्रमोद कुमार बाजपेई, विजय कुमार, करमचंद किस्कू, रोहित यादव, राजीव कुमार,रमेश कुमार, राधिका कुमारी, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है