छठ पूजा की झांकी- स्कूली बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में की सूर्यदेव की आराधना
चकाई प्रखंड के सरौन में संचालित पोलस्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को पारंपरिक वेशभूषा में छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की.
चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड के सरौन में संचालित पोलस्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को पारंपरिक वेशभूषा में छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की. इससे पूरा विद्यालय परिसर छठमय हो गया. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रंजीत कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है. यह कार्तिक माह में मनाया जाता है. षष्ठी तिथि को जहां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया जाता है तो वहीं सप्तमी तिथि की अहले सुबह में उदीयमान भगवान भानु को अर्घ अर्पण किया जाता है. वहीं इस दौरान कार्यक्रम और झांकी प्रस्तुत करने वाली अध्यापिका मधु राय ने बताया कि यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व हमें स्वच्छता का भी संदेश देता है. कार्यक्रम में सोनम कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिंकी कुमारी, रवीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मनीषा अर्चना, प्रीतम कुमारी, सौरभ कुमार, शनिदेव कुमार, नमन कुमार, संजीत कुमार, कृष कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
