गणेशोत्सव पर स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

प्रखंड मुख्यालय स्थित रिच लुक पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणेशोत्सव का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 26, 2025 9:16 PM

झाझा. प्रखंड मुख्यालय स्थित रिच लुक पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणेशोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने बाल गणेश, रिद्धि सिद्धि, राघव, राधिका के अलावा कई तरह की वेष-भूषा बनाकर एक-से-बढ़कर-एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों की गणेश वंदना व अन्य प्रस्तुति की जमकर सराहना की. निदेशक अभिषेक ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपने अपनी सभ्यता व संस्कृति की जानकारी मिलती है. कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन के लिए पारितोषिक भी वितरण किया गया. इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है