प्रकृति के सान्निध्य में अर्घ देकर सांझ व विहान के सूर्य को किया नमन
सूर्य उपासना का महापर्व छठ चौथे दिन मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही सम्पन्न हो गया.
जमुई . सूर्य उपासना का महापर्व छठ चौथे दिन मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही सम्पन्न हो गया. इससे पूर्व छठ के तीसरे दिन बीते सोमवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. शहर के खैरमा घाट, बिहारी घाट, हनुमान घाट, त्रिपुरारी सिंह घाट, सूर्यनारायण घाट सहित अन्य सभी नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी पड़ी. श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक माथे पर डलिया लेकर छठ घाट पहुंचे जबकि कई व्रती महिलाएं व पुरुष दंडवत देते हुए घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर सुख-शांति की कामना की. इस दौरान छठ गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए थे. छठ घाट पर पुलिस जवानो की तैनाती की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
