बंधक बनाकर वनपाल व वनरक्षी से की छिनतई

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बिशनपुर-मोहनपुर इलाके में वन विभाग के कर्मियों पर हमले की बड़ी घटना सामने आयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 8, 2025 8:34 PM

चकाई . चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बिशनपुर-मोहनपुर इलाके में वन विभाग के कर्मियों पर हमले की बड़ी घटना सामने आयी है. जंगल से गश्ती कर लौट रहे वनपाल और वनरक्षी के साथ मारपीट कर दोनों को बंधक बनाकर उससे नकदी की छिनतई भी की गयी. घटना को लेकर वनपाल नीतीश कुमार ने चंद्रमंडीह थाना में चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना छह अक्तूबर की है. सुबह करीब 10:30 बजे वे वनरक्षी धीरेंद्र कुमार के साथ बिशनपुर जंगल से गश्ती कर लौट रहे थे.

जंगल के पास बाइक सवारों ने किया हमला

करीब 11:30 बजे मोहनपुर जंगल के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपितों ने वनरक्षी के जेब से 10 हजार रुपये भी छीन लिये. वनपाल ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें बंधक बनाकर लोधमा जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की. लेकिन रास्ते में बाइक की रफ्तार धीमी होते ही दोनों किसी तरह कूदकर भागने में सफल रहे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वे चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया. वनपाल ने थाना में आवेदन देकर गंगटी गांव के रामविलास पासवान, अजय पासवान, बापी पासवान और मोहन पासवान को नामजद आरोपी बनाया है. चंद्रमंडी थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है