राजस्व महाअभियान शुरू, बांटा गया खतियान और प्रपत्र
प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा स्थित महादलित टोला से शनिवार को राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा स्थित महादलित टोला से शनिवार को राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान डीएम श्री नवीन ने इस शिविर की शुरुआत की तथा लोगों के बीच राजस्व खतियान, प्रपत्र सहित अन्य कागजात का वितरण किया. डीएम श्री नवीन ने बताया कि राजस्व महाभियान के दौरान जमीन से जुड़े चार तरह की परेशानियों का निदान किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से जमाबंदी सुधार, नामांतरण, परिमार्जन जैसे परेशानियों का हल किया जाएगा. बताया कि अगर किसी व्यक्ति के जमीन की जमाबंदी उनके पूर्वज के नाम से है और आज तक वह जमीन उनके नाम पर ट्रांसफर नहीं हो सका है तो ऐसे लोगों की परेशानियों का हल भी इस महाभियान के दौरान किया जायेगा. इसके पहले चरण में घर-घर जाकर लोगों को खतियान और प्रपत्र बांटा जा रहा है. इस दौरान सीओ विश्वजीत कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
