लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें : एसपी
एसपी विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को बटिया स्थित आदर्श थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया.
सोनो. एसपी विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को बटिया स्थित आदर्श थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने थाने में दर्ज विभिन्न कांडों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी को निर्देश दिया कि संवेदनशील और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें. एसपी ने बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों और जवानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी लें. मौके पर एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, झाझा पुलिस अंचल निरीक्षक, एसआई दिलीप कुमार, एसआई विजय कुमार के अलावे पौधरोपण के समय इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक सह भौगोलिक क्षेत्र पदाधिकारी रतन कुमार व रजनीश कुमार सहायक प्रबंधक सहित अन्य कई पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
