सिकंदरा में महिलाओं ने लिया शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत सिकंदरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को वार्ड संख्या 08 स्थित मतदान केंद्र संख्या 155 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:00 PM

जमुई . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत सिकंदरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को वार्ड संख्या 08 स्थित मतदान केंद्र संख्या 155 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी के निर्देश पर आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने की, जबकि सेविका रिया कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 11 नवंबर को निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं परिवार की नींव होती हैं और जब वे विवेकपूर्वक आगे बढ़ती हैं, तो समाज की दिशा और दशा दोनों बदल जाती हैं. महिलाओं से अपील की गई कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में सहायिका मीना देवी सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है