नियमित रूप से मतदाताओं को करें जागरूक – आयुक्त
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को समाहरणालय कक्ष में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी.
जमुई . आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बुधवार को समाहरणालय कक्ष में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग और वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों ने निर्वाचन तैयारियों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की. आयुक्त ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर स्वीप कोषांग की गतिविधियों का फीडबैक लिया और कहा कि मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान को और अधिक प्रभावी व जनसहभागिता आधारित बनाया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये. वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की स्थिति और उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में लगाए गए सभी वाहनों की प्रविष्टि वीएमएस पर अनिवार्य रूप से की जाये, ताकि संचालन में पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरुल, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों को सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
