रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़कर लिया भाग
चकाई प्रखंड के कोहबराटांड में स्थित फ्यूचर दर्पण स्कूल में शनिवार को दीपावली की छुट्टी के पूर्व बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
फ्यूचर दर्पण स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के कोहबराटांड में स्थित फ्यूचर दर्पण स्कूल में शनिवार को दीपावली की छुट्टी के पूर्व बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में परिधी कुमारी, रंजना कुमारी, प्रिया कुमारी, दिशा कुमारी, प्रियल कुमारी, सोभा कुमारी, प्रिया यादव, प्रतिभा कुमारी, आरुषि कुमारी, अन्नू कुमारी, साक्षी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अमृता कुमारी सहित अन्य बच्चों ने समूह में बंटकर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. रंगोली में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, भारतीय सेना के शौर्य आदि प्रेरक चीजों को बड़े ही बारीकी से उकेरा गया था. इस दौरान निदेशक ने बच्चों को कई तरह के पारितोषिक देकर उनकी हौसला-अफजाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
