एनडीए सरकार का लक्ष्य विकसित भारत व बिहार : रामकृपाल यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है विकसित भारत और विकसित बिहार का निर्माण. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता रामकृपाल यादव शुक्रवार को परिसदन भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 5, 2025 9:58 PM

जमुई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है विकसित भारत और विकसित बिहार का निर्माण. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता रामकृपाल यादव शुक्रवार को परिसदन भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार में पुनः सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश सरकार की हर योजना के केंद्र में महिला शक्ति रही है. मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण, मुद्रा ऋण, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, और अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी योजनाओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी की गयी, जो न केवल एक मां का अपमान है, बल्कि देश और बिहार की हर मां का अपमान है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने राजनीतिक मर्यादाओं की सभी सीमाएं लांघ दी हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कांग्रेस के आगे घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि तेजस्वी की खुद की गतिविधियां यह सिद्ध करती हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया. उन्होंने राहुल गांधी व उनके सहयोगियों पर तंज कसते हुए कहा कि यह कुनबा भारत विरोधी ताकतों का टूलकिट बन चुका है. इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक रणधीर यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कार्तिक वर्मा, नगर महामंत्री राजेंद्र यादव, वरुण शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शैलेश कुमार तथा सोशल मीडिया जिला संयोजक राजीव अंबष्ट उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है