शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली गयी रैली, दिलायी गयी शपथ

विधानसभा क्षेत्र 243 अंतर्गत सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता व संकल्प समारोह का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 17, 2025 9:30 PM

सोनो . विधानसभा क्षेत्र 243 अंतर्गत सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता व संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान करना और हर एक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करना था. कार्यक्रम अंतर्गत आकर्षक रंगोली ,सेल्फी प्वाइंट, मतदाता जागरूकता शपथ, रैली से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने हेतु अपील किया गया. सीडीपीओ बिनु कुमारी के नेतृत्व में आइसीडीएस कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय परिसर होते हुए ब्लॉक रोड के विभिन्न क्षेत्र तक गई. रैली के दौरान छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो अपना मतदान जैसे कई तरह के नारे लगाए जा रहे थे. इससे पूर्व मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता शपथ ग्रहण करवाया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिनु कुमारी, सभी महिला पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और स्थानीय मतदाता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है