मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के रेलवे कर्मचारियों ने राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया.
झाझा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के रेलवे कर्मचारियों ने राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कई तरह की मांगें रखी. अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर 46159 रुपये किया जाए, सभी रिक्तियों पर अविलंब भर्ती किया जाए, नए कार्यों के अनुसार ट्रेनों की अधिकतम संख्या उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप किया जाए, नए पद का सृजन किया जाए, चारों श्रम कानून वापस लिया जाए, पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए, ड्यूटी 8 घंटे का कड़ाई से पालन किया जाए, सांसद सुदामा प्रसाद के अनुमोदन पर गठित ओपन टू ऑल एवं ट्रैक मॉनिटरिंग कर सुधार समिति के रिपोर्ट के सार्वजनिक किया जाए, ताकि रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके . 7.50 प्रतिशत डीए होने के उपरांत इसके अनुरूप ही रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता में 25प्रतिशत बढ़ोतरी किया जाए. साथ ही इसके एरियर का भुगतान 1 जनवरी 24 से किया जाए. उन्होंने कहा कि रेलवे में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी रेल कर्मी के समान कार्य के अनुपात समान वेतन का भुगतान किया जाए, ताकि उनका मनोबल बढ़े और पूरे मन से कम कर सके. मौके पर उत्तम कुमार समेत दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
