पशु चिकित्सक के नहीं रहने पर किया विरोध-प्रदर्शन

अभाविप सदस्यों ने की मामले की जांच की मांग

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:59 PM

झाझा. प्रखंड कार्यालय स्थित पशुपालन चिकित्सालय में चिकित्सक के नहीं रहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया व मामले की जांच की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मौजूद परिषद के एसएफडी सह संयोजक सूरज बरनवाल, दिगरा पंचायत निवासी हरिओम कुमार समेत कई लोगों ने कहा कि हमलोगों का मवेशी अक्सर बीमार रहता है. जब भी हमलोग अस्पताल आते हैं तो अस्पताल खुला रहता है लेकिन चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं. बात करने पर वे छुट्टी में रहने की बात करते हैं, जबकि छुट्टी का कोई आवेदन नहीं होता है. सदस्यों ने बताया कि इस प्रखंड में हजारों मवेशी हैं. पर कई तरह की दवा भी प्रखंड पशु चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इसकी जांच की जाये और प्रखंड में हो रहे बीमार पशुओं की देखभाल के लिए उचित कार्रवाई की जाये, ताकि इस भीषण गर्मी में पशु को किसी तरह की कुछ समस्या नहीं हो. मौके पर आनंद झा, सतीश कुमार सिंह, राहुल कुमार ,आर्यन सिंह, श्याम कुमार, गौरव साह समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं मामले में पशु चिकित्सक डॉ सुब्रत सरकार ने बताया कि वे छुट्टी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version