सत्ता में आये तो हर बुजुर्ग को दो हजार व बच्चों की शिक्षा खर्च सरकार उठायेगी – पीके

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को जमुई पहुंचे, जहां जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 2, 2025 9:43 PM

जमुई . जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को जमुई पहुंचे, जहां जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “जयप्रकाश नारायण ने कहा था सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. अब जनता का राज लाना है. लालू, नीतीश और मोदी तीनों की विदाई का समय आ गया है, तभी बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. श्री किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल तक जनता को ठगा है, अब उन्हें जाना ही होगा. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जब वे वोट मांगने आये तो जनता उनसे पूछे कि फैक्ट्री बिहार में लगेगी या गुजरात में. उन्होंने कहा कि अगर छठ के बाद भी आपके बच्चे रोजगार के लिए गुजरात-महाराष्ट्र जायेंगे तो इसका पाप जनता को ही लगेगा. पीके ने कहा कि लालू को आपने जाति के नाम पर वोट दिया, नीतीश को सड़क-बिजली के लिए, मोदी को मंदिर और राशन के लिए, मिला क्या. “बिजली-सड़क आयी, लेकिन रोजगार कहां. मंदिर बना, पर युवाओं के हाथ खाली हैं. चार किलो अनाज देकर क्या आपका भविष्य बदलेगा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हर बुजुर्ग को 2000 रुपये सम्मान राशि और बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठायेगी. अगर परिवार में दो बुजुर्ग हैं तो 4000 रुपये तय है और तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार देगी, तब जाकर गरीबों के घर में सच्चा विकास होगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को तय करना है कि सरकार अभी बदलनी है या पांच साल बाद. सभा में मौजूद जनसमूह ने एक स्वर में कहा अभी बदलनी है. मौके पर जन सुराज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित जमुई की जनता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है