मुख्य बाजार में बिजली ठप, 15 घंटे परेशान रहे लोग

शनिवार पूरे दिन बिजली ठप रहने से परेशान लोगों को रात्रि में राहत मिली जब लगभग 15 घंटे बाद बिजली बहाल हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:18 PM

सोनो. शनिवार पूरे दिन बिजली ठप रहने से परेशान लोगों को रात्रि में राहत मिली जब लगभग 15 घंटे बाद बिजली बहाल हुई. लेकिन जैसे ही बिजली आपूर्ति हुई प्रखंड मुख्यालय सोनो के मुख्य बाजार के ट्रांसफार्मर में आग की चिंगारी आने लगा जिससे सप्लाई तार जल गया. बाजार के लोगों को बीते शनिवार परेशानी में गुजरने के बाद रविवार को भी राहत नहीं मिली. रविवार खराब हुए तार और ट्रांसफार्मर के उपकरण ठीक किए जाने का प्रयास होता रहा लेकिन रविवार शाम तक फाल्ट ठीक नहीं हो पाया. इस भीषण गर्मी और उमस में बाजार के लोगों का जीना दूभर होने लगा. सबसे परेशानी पानी को लेकर हुई. दो दिनों तक बिजली नहीं रहने से लगभग सभी घरों के टंकी में पानी खत्म हो गया. पानी की घोर किल्लत से लोग त्राहिमाम रहे. बताते चलें कि शनिवार के तड़के सुबह 3 बजे झाझा के सोहजना में भारी वाहन के बिजली खंभे में टक्कर मारने से क्षतिग्रस्त खंभे और टूटे विद्युत तार को दुरुस्त करने के कारण 15 घंटे तक लोग परेशान रहे थे और अब तार जलने से बाजार के लोगों को फिर से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है