रेलवे ट्रेक के पास से पुलिस ने एक क्षत-विक्षत शव को किया बरामद

झाझा-गिद्धौर मुख्य रेल खंड के दादपुर-रानीकुरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 7, 2025 7:02 PM

झाझा. झाझा-गिद्धौर मुख्य रेल खंड के दादपुर-रानीकुरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी द्वारा सूचना मिली कि उक्त रेल खंड के पोल संख्या 371/14-16 के समीप एक 30 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. तभी पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय को छानबीन के लिए भेजा. शव के पास से कोई भी कागजात नहीं मिला है. आसपास के लोगों ने भी उसकी पहचान नहीं किया है. इस कारण शिनाख्त नहीं हो पा;h है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है