चंद्रमंडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने चलाया विशेष सर्च अभियान
चुनाव और दीपावली पर्व को लेकर चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने सीआरपीएफ 215 जी कंपनी के सहयोग से शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक सर्च अभियान चलाया.
चंद्रमंडीह. आगामी विधानसभा चुनाव और दीपावली पर्व को लेकर चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने सीआरपीएफ 215 जी कंपनी के सहयोग से शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक सर्च अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने एवं लंबित कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से छापेमारी की. अभियान के दौरान पुलिस बल ने बेला, छाताकुरम, चंद्रमंडीह, गंगटी, तारडीह, विशनपुर, मोहनपुर, माधोपुर सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थानों की जांच की और लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. अभियान के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार ने चुनाव और पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का संदेश दिया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
