शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को ले पुलिस चौकस
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले कर सोमवार को पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह नेतृत्व में कर्पूरी चौक स्थित चेकपोस्ट के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया.
झाझा . आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले कर सोमवार को पुलिस ने थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह नेतृत्व में कर्पूरी चौक स्थित चेकपोस्ट के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोककर डिक्की, सीट बेल्ट, हेलमेट और वाहन के कागजातों की गहन जांच की गयी. जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ पूजा कुमारी व अन्य पुलिस बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट या अन्य त्रुटियों वाले चालकों से जुर्माना स्वरूप लगभग तीस हजार रुपये वसूले गए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह वाहन जांच अभियान आगामी दिनों में और भी जारी रहेगा ताकि चुनाव के समय क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
